हैदरनगर संवाददाता। हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बिजली की आंख मिचौली से आम लोग परेशान है। लोगों का आरोप है कि तुफान और तार गिरने का बहाना बनाकर हैदरनगर चौकड़ी विधुत सबस्टेशन से लाइन बन्द कर दिया जा रहा है। इस कारण लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि चौकड़ी सबस्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों ने मुख्य बाजार में फॉल्ट बताया। जबकि पूरी रात ग्रामीण क्षेत्र में बिद्युय आपूर्ति लगातार चलती रही। सुबह होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। हैदरनगर के समाजसेवी सह डीलर संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, व्यवसायी राकेश सिंह सहित कई लोगों ने कहा कि सबस्टेशन में कार्यरत विधुतकर्मी की लापरवाही के कारण इस तरह की समस्या आ रही है। इन सभी का आरोप है कि कभी यास तुफान तो कभी किसी और बहाने से ऐसी समस्या पैदा की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस तरह की समस्या होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।