हैदरनगर। हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका सीमा झा ने हैदरनगर प्रखंड के सभी पंचायत की सेविकाओं को ऑक्सीमीटर के माध्यम से महिला पुरुष का ऑक्सीजन नाप कर प्रखंड मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपने की जानकारी दी। उन्होंने सेविकाओं को कहा कि यह कार्यक्रम शनिवार से पंचायत के हर घर मे प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन लेवल की जानकारी के साथ साथ महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक भी करना है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को ऑक्सीजन का लेवल कम होगा तो उन्हें इसकी तत्काल जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देना है।
उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए हम सभी को सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करते हुए मास्क व शारीरिक दूरी बनाकर रहने का आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील किया है कि कोरोना से बचाव का मात्र एक ही उपाय है जो सुरक्षित रहे व अपने बीमारी को अविलंब अस्पताल पहुँचकर जांच करे।