
हैदरनगर संवाददाता। गढ़वा रोड-सोन नगर रेल प्रखंड के हैदरनगर-जपला रेलवे स्टेशन के बीचों बीच सिमरसोत गांव के पास पोल संख्या 362/06 के बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से दिलीप यादव (30) की मौत हो गई। युवक सिमरसोत गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हैदरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण युवक ने मालगाड़ी के नीचे कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि मृतक की तीन बेटियां भी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मृत युवक अपने घर का एकलौता पुत्र था। उसको कानों से कम सुनाई देता था। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता को खोजने निकला था। इसी क्रम में वह मालगाड़ी के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस मामले की जांच यूडीक केश दर्ज कर जांच में जुटी है।