मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू एसपी संजीव कुमार ने पांकी थाना प्रभारी पवन कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनके उपर भ्रष्टाचार, नक्सल अभियान में शिथिलता का आरोप लगा था। पांकी के थाना प्रभारी के तौर पर उनकी हालही में नियुक्ति हुई थी। सूत्रों का कहना है कि नियुक्ति के बाद उनपर कई आरोप लगातार लगते रहे थे। जिसपर एसपी ने संज्ञान लेते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। इससे पहले 15 मई को कोरोना सुरक्षा सत्पाह के दौरान पांकी के व्यवसाईयों के साथ भी उनकी झड़प हुई थी। इस मामले में काफी विवाद भी हुआ था। एक व्यक्ति की पिटाई के बाद 16 मई को घटना के विरोध में पांकी बाजार पूरी तरह बंद था।
विधायक ने बैठक कर दिया था ये आश्वासन
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पांकी के बीजेपी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पांकी पहुंचे थे। वहां उन्होंने रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में व्यवसायियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा था कि इसकी शिकायत वो एसपी के अलावा डीजीपी से भी करेंगे।