गढ़वा। बाजार क्षेत्र की विभिन्न पट्टियों में दशकों से बजबजाती नालियों की सफाई व उन पर हुये अतिक्रमण से निजात दिलाने में नगर परिषद के अथक प्रयासों में स्थानीय व्यवसायी भी खुद से सहयोग कर रहे हैं। कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार की अपील का असर नजर आ रहा है। जिसके बाद लोग मजदूर से या खुद श्रमदान कर अतिक्रमण को खत्म करने में लगे हुए हैं। अधिकारियों की अपील का असर प्रेरणा बनकर दिखा। कार्यपालक पदाधिकारी ने सोमवार को नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवयाईयों की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर आपका है और इसे स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी में लोगों की सहभागिता की जरुरत है। उन्होंने इस कार्यके लिए नागरिको को नगर परिषद की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही है।
कपड़ा पट्टी के व्यवसायी राजन अग्रवाल व चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि शहर को व्यवस्थित रखना नगर प्रशासन के साथ-साथ हर नागरिक का दायित्व है, इसलिए वे लोग अपने दायित्व को समझते हुए खुद ही अतिक्रमण तोड़ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस निर्माण कार्य हेतु नगर परिषद को साधुवाद भी दिया।