गढ़वा। गढ़वा प्रखंड के गिजना गांव के अति प्राचीन बाबा खोंहर नाथ महादेव मंदिर का अब पूरी तरह कायाकल्प होगा। इसके लिए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने झारखंड सरकार से मंदिर तक पथ निर्माण एवं बाबा खोंहर नाथ मंदिर परिसर की चारदीवारी कराने की स्वीकृति प्रदान करा दिया है। पर्यटन, कला, संस्कृत, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से राशि की स्वीकृति करते हुए राशि विमुक्त भी कर दी गई है। साथ ही मंदिर का तालाब का भी जीर्णोद्धार होगा। यह जानकारी देते हुए मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ खोंहर से बाबा खोंहर नाथ मंदिर तक 0.910 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 84 लाख 21हजार 900 रुपए तथा मंदिर परिसर की चारदीवारी निर्माण के लिए 62 लाख नौ हजार 200 रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। कुल स्वीकृत राशि एक करोड़ 46 लाख 31हजार एक सौ रुपए में 87 लाख 78 हजार 600 रुपए विमुक्त कर दी गई है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
”विकास के नाम पर हुई सिर्फ राजनीति, लेकिन अब बदलाव होगा”
मंत्री ने कहा कि गढ़वा में अब तक विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति ही हुई है। लोगों ने गढ़वा के विकास के बारे में जो सोचा नहीं होगा उससे भी बेहतर अब गढ़वा का विकास होगा। मंत्री ने कहा कि वह बाबा मंदिर का कायाकल्प करने के लिए कृत संकल्पित हैं। मंदिर तक बनने वाली सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी मापदंड के अनुसार कराया जाएगा। पूरे मंदिर परिसर में बेहतर लाइटिंग व्यवस्था, तालाब सहित पूरे परिसर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के कायाकल्प के लिए उन्होंने संकल्प लिया है। तोरण द्वार का निर्माण कार्य करा दिया है अब संपूर्ण मंदिर परिसर की का जीर्णोद्धार किया जाएगा। अब गढ़वा के विकास का कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं है।