
वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ वर्कर चला रहे जागरुकता अभियान
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रतिभा कृष्ण राय के नेतृत्व में मेडिकल टीम वैक्सीन के लिए जागरुकता लाने के लिए शहरी स्लम इलाके में पहुंची। इस दौरान दो लोगों को टीका लेने के लिए राजी भी किया गया। मनीनगर, वार्ड नंबर 19, मौनिया बिगहा में टीकाकरण से इनकार करने वाले लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का प्रयास पूरी टीम ने किया। डॉक्टर राय ने बताया कि लोगों के अंदर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए इस तरह की पहल की गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को भ्रांतियों से दूर करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने ने कहा कि इसमें आंशिक सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन काफी जरूरी है। इसलिए आम लोगों को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस दौरान शहरी आशा रीता देवी, एएनएम पिंकी कूमारी, सपना देवी भी मौजूद रहे।