गढ़वा। प्रधानमंत्री का सपना सभी का घर हो अपना यह स्लोगन गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर गांव में रहने वाले मुसहर परिवारों पर लागू नहीं हो रहा है। आजादी के 72 वर्ष बाद भी इस परिवार को रहने के लिए आवास तक नहीं हैं। आज भी वे खुले आसमान में झोपड़ी लगाकर रहने को विवश है। इससे इनका जीनव कष्टदायक बना हुआ है। मुसहर परिवारों को जाड़ा, गर्मी व बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपनी परिस्थितियों कके अनुसार वे इसी परिवेश में जीने को विवश है। मुसहरों के प्रति जनप्रतिनिधि न तो जिला प्रशासन गंभीर नहीं दिख रही है। जनप्रतिनिधि व अधिकारी कभी इनके दुख दर्द को जानने का प्रयास नहीं किया। महादलित परिवार आज भी गांव का भ्रमण कर मांगकर खाते हैं। केंद्र व राज्य सरकार वर्ष 2022 तक सभी गरीबों को पक्का का मकान दिलाने का लक्ष्य रखा है। सरकार काम भी कर रही है। इसके बावजूद अत्यंत गरीब को प्राथमिकता के आधार पर आवास मुहैया नहीं हो सका है। गांव के 30 मुसहर परिवार खुले आसमान में झोपड़ी लगाकर रह रहे हैं। मुसहर परिवारों को केंद्र व राज्य सरकार की कोई भी योजना का लाभ इन परिवार को नहीं मिल रहा है।
नहीं मिल रहा है किसी भी तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ
कल्याणपुर गांव के मुसहर सरयू मुसहर, विनोद मुसहर ने कहा कि 12 माह हमलोग खुले आसमान के नीचे रहते हैं। हमलोगों को किसी भी तरह का कोई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। हमलोग सुबह से लेकर शाम तक गांव- गांव व शहर में घूमकर भीख मांगने का काम करते हैं। भीख मांगने के बाद जो कुछ मिलता है उसी से पेट भरने का काम करते हैं। अभी तो बीमारी के कारण हमलोग को अच्छा ढंग से भीख भी नहीं मिल पा रहा है। गांव व शहर में भी कोई भीख नहीं दे रहा है। अभी के समय में हमलोग जंगल से साप व गोह लाकर अपने पेट भरने का काम कर रहे हैं।
नहीं है आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड
कल्याणपुर गांव में वर्षों से झोपड़ी लगाकर रह रहे मुसहर परिवार का आधार कार्ड व वोटर कार्ड भी नहीं बना है। आधार कार्ड नहीं बनने के कारण मुसहर परिवार को सरकारी राशन भी नहीं मिल पा रहा है। मुसहर परिवार के पास आधार कार्ड रहता तो राशन कार्ड बन जाता लेकिन आधार कार्ड नहीं होने के कारण राशन कार्ड भी नहीं बन पाया है। जिसके कारण मुसहर को सरकारी राशन भी नहीं मिल पा रहा है। राशन के अलावे किसी भी तरह का कोई सरकारी योजनाओं का लाभ मुसहर परिवार को नहीं मिल पा रहा है।
आयुष्मान भारत योजना का नहीं ले सकते हैं लाभ
कल्याणपुर गांव में रहने वाले मुसहर परिवार को राशन व आधार कार्ड नहीं होने के कारण इन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। मुसहर परिवार को आधार कार्ड व राशन कार्ड बनवाने के लिए कोई भी पहल नहीं कर रहा है।
अपने स्तर से मुखिया उपलब्ध कराते हैं राशन
कल्याणपुर पंचायत के मुखिया विनोद चंद्रवंशी ने कहा कि कल्यापुर गांव में कई वर्षों से मुसहर रह रहे हैं। मुसहर की स्थिति कोरोना काल में काफी खराब हो गई है। कोरोना के कारण लाकडाउन लगाया गया है। जिसके कारण मुसहर परिवार को भीख भी नहीं मिल पा रहा है। पेट भरने के लिए जंगल की ओर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से मुसहर परिवार को समय- समय पर राशन देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मुसहर परिवार का आधार कार्ड बनवाने के कई लिए कई बार प्रयास किये लेकिन नहीं बन सका। उन्होंने बताया कि मुसहर परिवार का पहले आधार कार्ड बना था लेकिन मुसहर के घर में आग लगी गई थी। जिसमें आधार कार्ड भी जलकर राख हो गई। नया आधार कार्ड बनवाने में परेशानी हो रही है। मुसहरों को पूराने आधार कार्ड का नंबर भी याद नहीं हैं जिसके कारण नया आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है।
जानिए क्या कह रहे हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी
इस संबंध में गढ़वा के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा ने कहा कि संबंधित गांव के मुसहर जाति के लोों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर उनके पास आवेदन आता है तो उनके परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ जरुर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कल्याणपुर गांव में कहा मुसहर जाति के लोग रहते हैं इसकी जांच कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जरुरी पहल होगी।