गढ़वा। झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को सदर अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। 2 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा। साथ ही मंत्री ने शहर के वार्ड नंबर सात में सामुदायिक हॉल सह वार्ड विकास केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। 33 लाख 92 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक हॉल का निर्माण किया गया है। सदर अस्पताल में जीर्णोद्धार के मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा सदर अस्पताल पूरे राज्य में नंबर वन सदर अस्पताल बनेगा। इसी संकल्प के साथ वे कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब भी उनका गढ़वा प्रवास होता है तब सदर अस्पताल के विकास में एक नया अध्याय जुड़ जाता है। ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने वाला गढ़वा सदर अस्पताल राज्य का पहला अस्पताल है। यहां डायलिसिस, आईसीयू, चाईल्ड केयर यूनिट काफी बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य सचिव के पहल से सदर अस्पताल का कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होंने प्रयास कर इसके जीर्णोद्धार के लिये तीन करोड़ रुपये स्वीकृत कराया है। बहुत जल्द ही यह अस्पताल काफी बेहतर लुक में बदला हुआ नजर आयेगा। यहां सभी अत्याधुनिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध होगी। शिलान्यास के बाद मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार से सदर अस्पताल की स्थिति की जानकारी ली एवं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
सामुदायिक हॉल के उद्घाटन मौके पर मंत्री ने कहा कि गढ़वा अब हर क्षेत्र में विकास की नई लकीर खींचेगा यह सामुदायिक हॉल जनता को समर्पित किया जा रहा है। इसका लाभ जनता को मिलेगा तथा सभी के सहयोग से इसका उचित रखरखाव जरूरी है।
मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त एसएन उपाध्याय, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नसीम अली, बीडीओ कुमुद कुमार झा, सीओ मयंक भूषण, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय पांडेय, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, मनोज ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू, आशुतोष पांडेय, अंजली गुप्ता, सुबोध कुमार सिंह, वार्ड पार्षद विनोद प्रसाद, नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा, संजय सिंह, अनिरुद्ध शरण, मीरा कुमारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।