
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में पूरे जिले से गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 18 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले से 36 लीटर देशी औऱ विदेशी शराब, एक अवैध बालू लटा ट्रक, एक पोकलने मशीन, पांच अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के अलावा 44 पीस खोखा, 10 कारतूस के साथ एक दोनाली बंदूक बरामद किया गया है। इसके अलावा पूरे जिले में 12 वांरट का भी निष्पादन किया गया। एसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालोे 63 वाहन चालकों से 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 121 लोगों से करीब 6 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।
एसपी ने बताया कि अमझोर थाना क्षेत्र से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इन सभी पर मध निषेध कानून के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। ये तीनों संबंधित थाना क्षेत्र के सरैया गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की गिरफ्तारी मध निषेध कानून में दर्ज मामले में की गई है। एसपी के अनुसार, सासाराम नगर थाना में इसी कानून में दर्ज मामले में करनसराय के रहने वाले राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि चुटिया थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इंद्रपूरी थाना क्षेत्र से खनन के कारण तीन ट्रैक्टर जब्त की गई है।
एसपी के अनुसार, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वही अमझोर थाना क्षेत्र से दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। अगरेर थाना क्षेत्र में एससीएसटी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि नासरीगंज थाना क्षेत्र से अवैध बालू खनन और पर्यावरण अधिनियम के तहत एक पोकलेन मशीन जब्त किया गया है। इसके अलावा नटवार थाना क्षेत्र से आर्म्स एक्ट और एससीएसटी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि एससीएसटी मामले में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि चेनारी से विभिन्न मामलों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा डेहरी थाना क्षेत्र से एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा अवैध बालू खनन में संलिप्त एक ट्रक को दरिगांव थाना क्षेत्र से जब्त किया गया है। एसपी आशीष भारती ने कहा कि रोहतास पुलिस आम लोगों के लिए 24 घंटे कार्य कर रही है। अवैध धंधों में संलिप्त लोगों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा।