
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी डालमियानगर नगरपालिका परिषद डिजिटल इंडिया के साथ कदम मिलाने की तैयारी शुरू कर चुका है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में ईओ कुमार ऋत्विक, सभापति विशाखा सिंह, उप सभापति बिंदा देवी और पार्षदों की मौजूदगी में नगर परिषद का लोगो और सोशल मीडिया अकाउंट लॉन्च किया गया. डेहरी शहर को स्मार्ट सीटी बनाने की एक बेहतरनी पहल की शुरुआत शनिवार को हुई. इस दौरान नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के लोगो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक विजन का प्रतीक हैं. जो हमेशा अपने कर्म के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देते हैं. इसके अलावा पेड़, सफाई करता व्यक्ति, पुल के अलावा रास्ता नगर परिषद को हमेशा आम लोगों के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

सोशल मीडिया पर रहेगी सशक्त उपस्थिति
आम लोगों को अपनी समस्या की गुहार लगाने के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है. नगर परिषद सोशल मीडिया के माध्यम से की गई शिकायतों पर भी जल्द कार्रवाई करेगी. नप की सभापति विशाखा सिंह ने बताया कि ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब सोशल मीडिया अकाउंट बनाया गया है. जिसके माध्यम से नगर परिषद के कार्ययोजना के अलावा उपलब्घधियों की जानकारी आम लोगों को दी जाएगी. डिजिटल माध्यम से लोग अपनी शिकायत और परेशानियों की जानकारी दे सकते हैं. जिसपर नगर परिषद प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा.

टोल फ्री नंबर किया गया जारी
नगर परिषद के टोल फ्री नंबर- 8507204577 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोग अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं. नप के अनुसार, डेहरी डालमियानगर के सभी वार्ड के लोग नाली जाम होने या किसी अन्य समस्या होने पर इसपर कॉल कर सकते हैं. इसी नंबर पर वैक्सीनेशन के लिए जाने में असमर्थ लोग कॉल कर सकते हैं. उन्हें हॉस्पिटल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर वैक्सीनेशन दिलवाने के वापस घर छोड़ा जाएगा. नप की तरफ से यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क है.

पर्यावरण दिवस के मौके पर हुआ पौधारोपण
नगर परिषद कार्यालय में पर्यावरण दिवस के मौके पर नप कार्यालय में पौधारोपण किया गया. नगर परिषद की सभापति विशाखा सिंह, उप सभापति बिंदा देवी, ईओ कुमाऱ ऋत्विक के अलावा वार्ड पार्षद संजीत सिंह, काली बाबू, सोनू चौधरी, सरोज उपाध्याय के अलावा समाजसेवी मुन्ना सिंह सहित कर्मी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी गया किश्त की राशि
नप कार्यालय में 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले औऱ दूसरे किस्त की राशि का वितरण किया गया. इस दौरान 72 लाख रुपए का वितरण किया गया. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, नप ईओ ने इसका चेक लाभार्थियों को दिया.

वैक्सीनेशन की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
डेहरी डालमियानगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने औऱ पहुंचाने की सुविधा आज से मिल रही है. इस गाड़ी को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.