दरिहट. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख पुनम यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह व अकोढीगोला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अपने प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने पर्यावरण की महत्वतता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इसे सहेजना मानवता के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से पूरी प्रकृति को सहेजने में मदद मिलती है. अधिकारियों ने कहा कि सभी लोगों को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. अकोढ़ीगोला के बीडीओ कुन्दन कुमार ने कहा कि मानव जीवन में एक पेड़ लगाने से पूरा जीवन सार्थक हो जाता है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण जलवायु, स्वच्छता, प्रदूषण तथा वृक्ष सभी को मिलाकर बनता है और यह सभी चीजें यानी कि पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है और उसे प्रभावित करता है. मानव और पर्यावरण एक- दूसरे पर निर्भर होते हैं.
डेहरी बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिवस पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1972 में 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन से हुई थी. उन्होंने बताया कि 5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था.
अधिकारियों ने प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अपने अपने कर कमलों द्वारा एक एक पेड़ अवश्य लगाएं ताकि पर्यावरण से शुद्ध हवा मिल सके और हम स्वच्छ और सुरक्षित रह सके. डेहरी प्रखंड परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर रहे प्रखंड प्रमुख पूनम यादव ,मझिआंव पंचायत के मुखिया हरिद्वार प्रसाद व ग्राम सेवक के साथ साथ दर्जनों लोग मौजूद थे.
दरिहट थाना परिसर में लगाए गए पौधे
दरिहट थाना परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाए गए। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष जीवन में एक परोपकार योग्य है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण जलवायु ,स्वास्थ्य, प्रदूषण तथा वृक्ष सभी को मिलकर बनता है और यह सभी चीजें यानी कि पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है और उसे प्रभावित करता है। कार्यक्रम के दौरान एसआई रमन कुमार और बालेश्वर शर्मा ने कहा कि पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर करता है. यह मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है । मानव की अच्छी बुरी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना ,जलवायु प्रदूषण को रोकना भी पर्यावरण को प्रभावित करता है.