डिजिटल टीम, पटना. बिहार लोक सेवा आयोग का रिजल्ट आने के बाद टॉपर ओम प्रकाश गुप्ता के परिजन काफी खुश नजर आ रहे हैं. मंगलवार को इसका फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ. पहले टॉपर ओम प्रकाश गुप्ता राजधानी पटना से सटे फतुहां थाने के सोनारु इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. इसके अलावा संघर्ष की गाथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए प्रेरणा भी बनी है. उनके पिता विन्देश्वरी साव किराना दुकान चलाते हैं. आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर नहीं होने पर उन्होंने सरकारी स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की. इस बार 1454 छात्रों का चयन इसमें हुआ है.
ओम प्रकाश के टॉप करने की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. क्लास में हमेशा अव्वल आने वाले बीपीएसपी के टॉपर अपने पिता की दुकान भी संभालता था. परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिलने के बाद जहां परिवार और रिश्तेदारों में खुशी हैं. वहीं मां सुरवंती देवी की आंखों से खुशी के आंसू निकल रहे हैं. जहां मां अपने संघर्ष के दिनों को याद कर रही है. वहीं पिता कह रहे हैं कि उनका सपना पूरा हो गया. इससे एक बात निश्चित तौर पर साफ होती है कि अगर आपने लगन हो तो आप निश्चित तौर पर उचाईंयों को छूते हैं. चाहे उस कार्य में कितनी भी बाधा क्यों न आए.