डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी एससी एसटी थाने के पुलिस ने मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर के रहने वाले अजय चौधरी की गिरफ्तारी हुई है. उसपर एससीएसटी थाने में मामला दर्ज था. आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष राम निहोरा राम ने बताया कि इसी गांव के रहने वाले हरेंद्र पासवान ने मारपीट के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी.
भैंस बांधने को लेकर हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
रोहतास थाना क्षेत्र के करमा गांव में पिछले 2 दिन पहले भैंस बांधने को लेकर मारपीट हुई थी. इस संबंध में फूलमती देनी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राम निहोरा राम ने बताया कि कर्मा निवासी रवि कुमार, संतोष सिंह, रंजित कुमार, अरबिंद कुमार, कृष्ण सिंह, शिव शंकर सिंह, महाबीर सिंह, अभिजीत सिंह, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर आरोपियों ने इस मामले को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है. दूसरे पक्ष के लोगों ने भी रोहतास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है.