डेहरी ऑन सोन ।रोहतास जिले में अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा मई माह में की गई कार्रवाई में 75 प्राथमिकी दर्ज कर 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि इस दौरान 28 अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है ।कुल 244 वाहन जप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में ₹288167 जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए हैं।