मेदिनीनगर (पलामू)। नगर निगम तालाब को बर्बाद कर रहा है। सात करोड़ रुपए की राशि डकारने के चक्कर में है। तालाब मेदिनीनगर क्षेत्र का जल बैंक है। इसे किसी कीमत पर बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। उक्त बातें नागरिक संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कही। वे बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। नगर निगम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार करने का आरोप भी लगाया । कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश है कि किसी भी प्राकृतिक जल स्रोत के साथ छेड़छाड़ ना की जाए । बावजूद निगम की देखरेख में करोड़ों रुपए की राशि से तालाब को सजाने संवारने के नाम पर भरावट की जा रही है ।
गुप्ता ने नौजवानों का आह्वान किया कि वह अपने भविष्य की रक्षा के लिए आगे आए । यह तालाब ही उनकी लाइफ लाइन है । कारण कि इस तालाब से शहर का जलस्तर नियंत्रित रहता है। उन्होंने बड़ा तालाब का नक्शा जारी करते हुए दिखाया कि 16।3 एकड़ में फैले इस तालाब पर कितना कब्जा है। कहा कि नगर निगम का ध्यान उन्होंने कई बार इस दिशा में आकृष्ट कराया है। बावजूद कोई पहल तक नहीं की जा रही है। मौके पर मोर्चा के संयोजक धनंजय सिंह, नसीम खान, अमरनाथ जायसवाल उपस्थित थे।