रात्रि 12 बजे से बुधवार को 12 बजे दिन तक चला विशेष अभियान
मेदिनीनगर (पलामू). रेल टिकट इंस्पेक्टर बीएम पांडेय के नेतृत्व में रात्रि 12 बजे से बुधवार को 12 बजे तक चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान में 28 लोगों को पकड़ा गया । बाद में पकड़े गए सभी यात्रियों से बतौर जुर्माना 13810 रुपये वसूल कर उन्हें मुक्त किया गया। टीटीई इंस्पेक्टर ने बताया कि इस विशेष चेकिंग अभियान में आरपीएफ और जीआरपी के स्टाफ शामिल थे। इस चेकिंग अभियान में टीटीई इंस्पेक्टर ने स्वयं 7400 रुपये राजस्व वसूल किया है। जबकि जुर्माने के तौर पर वसूली गयी शेष राशि अन्य सभी स्टाफ के द्वारा किया गया। रेलवे परिसर में बिना मास्क लगाकर घूम रहे या फिर यात्रा के दौरान बिना मास्क लगाए यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया। इसीतरह वैसे यात्रियों को भी पकड़ा गया जो अनाधिकृत रूप से महिला कंपार्टमेंट में यात्रा कर रहे थे। वहीं बेटिकट यात्रियों को भी पकड़ कर जुर्माना लेकर मुक्त किया गया। बताया कि आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा। चेकिंग अभियान में आरपीएफ और जीआरपी के स्टाफ भी शामिल थे।