
दरिहट। डेहरी प्रखंड के दरिहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत टंडवा व हुरका घाट से बालू की अवैध ढुलाई को लेकर अनुमंडलीय पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सख्त दिखें। बुधवार की देर रात एसडीएम सुनील कुमार सिंह के साथ-साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार व अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी व दरिहट थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने संयुक्त छापेमारी कर टंडवा गांव से तीन बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया। वही डेहरी नेशनल हाईवे बागीचा रेस्टूडेंट के समीप से बालू लदे एक ट्रक को जप्त किया गया। एसडीएम ने बताया कि बालू की निकासी पूर्ण रूप से बंद है लेकिन बालू कारोबारी अभी भी बालू की निकासी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देशों का उल्लंघन करते पुरा पुरा दिख रहे है। कहा कि कहा कि किसी भी कीमत पर बालू की अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
दरिहट थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने गुरुवार को पडुंहार बालू घाट के रास्ते को जेसीबी मशीन के द्वारा दो रास्ते को मार्ग अवरुद्ध किया है। बता दें कि विगत दो दिन पूर्व हुरका व बरन बिगहा बालू घाट से निकलने वाले रास्ते को लगभग आठ जगहों पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने रास्ते को कटवाया था। ताकि बालू के अवैध ढुलाई न हो सके।