डेहरी ऑन सोन (रोहतास). रोहतास जिले के इंद्रपूरी थाने के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को व्हिस्की की बोतल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवको के पास से एक अंग्रजी शराब की बोतल बरामद की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना गेट के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बलेनो कार की तलाशी ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि गढ़वा जिले के टंडवा के रहने वाले राकेश कुमार कुशवाहा के अलावा मझियां के रहने वाले रंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में एक बेलेनो कार जिसका न0 जे एच 01डी 8128 को जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.