हैदरनगर. हुसैनाबाद के पूर्व राजद विधायक संजय कुमार सिंह यादव के आवासीय परिषर में अपने कार्यकर्ता व परिजन के साथ मिलकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 74वें जन्मदिन के मौके पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। श्री यादव ने कहा कि लालू यादव का कार्यकाल बिहार व झारखंड में सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी वह गरीब, अति पिछड़ा व अल्प संख्यको के लिए मसीहा के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने ही अपने कार्यकाल में गरीबों को आगे बढाने का काम किया। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि गलत मुकदमें में फसाकर गलत राजनीति करने वाले कभी भी अपने मनसबे में कामयाब नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्य का विजयी होता है व होता रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा है कि आज के दिनों में बिहार व झारखंड के विकास पूर्ण रूप से रुक गया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के ही कार्यकाल में देवरी स्थित सोन नदी पर पूल निर्माण के लिए प्रस्ताव लाया गया था। जिसे झारखंड व बिहार की सरकार ने डीपीआर बनवाकर केंद्र को प्रस्ताव में भेज गया था। किंतु लालू यादव के सत्ता से हटने के बाद उक्त पुल को लोगों ने काफी दूर भेज दिया। जिसे पलामू को कोई फायदा नही है। उन्होंने उनके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई देते हुए कहा है कि लालू यादव अगर रहेंगे तो सोन नदी पर पुल का निर्माण का मार्ग प्रशस्त रहेगा।
लालू यादव के जन्मदिन पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से संजय यादव के साथ राजद के अनुमंडलीय अध्यक्ष कलामुद्दीन खां, प्रखंड अध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह, युवा नेता रवि यादव, खुर्शीद आलम, भरत पासवान, पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन पासवान, जुझारू कार्यकर्ता विनय कुमार सिंह यादव, रामाशीष सिंह, रामजन्म सिंह सहित कई राजद कार्यकर्ताओं ने 74वें जन्मदिन पर बधाई दी है.