हैदरनगर. हैदरनगर प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी पंचायत निवासी 80 वर्षीय कलीमुद्दीन खान का बंद वृद्धावस्था पेंशन चालू करने के लिए हैदरनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने पंचायत सचिव गिरवर उराँव द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के बाद पेंशन चालू करने का अनुशंसा किया है। बीडीओ के पत्रांक 550 दिनांक 7 जून 2021 द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पंचायत सचिव गिरवर उराँव ने अपने जांच रिपोर्ट में शेख कलीम सम्बंधित पेंशन की जांच में यह स्पस्ट हुआ है कि इनका नाम पेंशन व पोस्ट आफिस के पासबुक में कलीम सिद्धिकी है। जबकि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एवं आधार में इनका नाम शेख कलीम है। जबकि राशन कार्ड जो उनके पत्नी के नाम से बना हुआ है उसमें शेख कलीमुद्दीन है। जांच प्रतिवेदन में यह स्पष्ट है कि तीनों नाम एक ही व्यक्ति का है। जिसमे पुनः पेंशन चालू किया जा सकता है।
पंचायत सचिव द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर बीडीओ राहुल देव ने अविलंब शेख कलीमुद्दीन का पेंशन चालू किया जाए। अलग अलग तीन जगहों पर नाम होने के कारण इनका पेंशन प्रखंड कार्यालय से बंद कर दिया गया था। जिसे समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। कलीमुद्दीन खां के दो पुत्र भी कोरोना काल मे काल कलवित हो गए है। जिससे वृद्ध कलीमुद्दीन के समक्ष भूखों मरने की स्थिति उतपन्न हो गई थी। जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अविलम्ब संज्ञान लेते हुए वृद्ध कलीम का पेंशन चालू करने का अनुशंसा किया है।