डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी-डालमिनयानगर के चौर चौराहों के सौन्दर्यीकरण की पहल का दो दशक बीत चुका। लेकिन इसको और बेहतर करने के लिए इतने सालों के बाद भी किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया। स्मार्ट सिटी के तौर पर शहर को विकसित करने की बात नगर परिषद करता है। चौक चौराहों की बदरंग सूरत को निखारने की पहल करने के लिए बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कार्यपालक पदाधिकारी औऱ मुख्य पार्षद से मांग करते हुए एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए जरूरी है कि चौक चौराहों की रंगत बदली जाएगी। उन्होंने सौंन्दर्यीकरण करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने चौक चौराहों पर खूबसूरत फव्वरा के अलावा मूर्तियों को सुंदर लाइट से सजाने की मांग की है। जिससे शहर की रौनक बदली दिखी। उन्होंने कहा कि डेहरी के कपूर्री चौक (थाना चौक), आंबेडकर चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, रामा रानी स्थित महात्मा गांधी चौक, एकता चौक के अलावा तारबंगला सुभाष चंद्र बोस चौक, जगदेव चौक पर लाइटिंग करने औऱ फव्वारा लगवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में इसी तरह चौक चौराहों को सजाया गया गया है।
इस अधिकारी ने की थी डेहरी के चौक चौराहों के रंगत बदलने की पहल
दो दशक पूर्व डेहरी में एसडीएम के तौर पर हरिनारायण राम पदस्थापित थे। उनके कार्यकाल में डेहरी के एकता चौक, आंबेडकर चौक और महात्मा गांधी चौक का निर्माण करवाया गया था। इस कार्य को लंबे समय तक शहर के लोगों ने याद किया था।