मेदिनीनगर (पलामू). जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को डाल्टेनगंज शहर के मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा मेदिनीनगर सदर प्रखंड का पुराना कार्यालय भवन, बैरिया स्थित सदर प्रखंड कार्यालय परिसर, सुदना अघोर आश्रम रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय, रांची रोड रेड़मा स्थित पंचायत भवन में कैम्प लगाकर कोवैक्सीन दिया गया था जिसमें ऐसे कई लोग हैं जिनका कोवैक्सीन का दूसरा डोज़ लेने का समय आगया है। ऐसे में दूसरा डोज़ देने की प्रक्रिया को और सुलभ बनाते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म कर दी गयी है। अतः उपरोक्त सभी केंद्रों पर बगैर रजिस्ट्रेशन कराए ही कोवैक्सीन का दूसरा डोज़ दिया जायेगा।
कोरोना से लड़ने में टीकाकरण का दूसरा डोज़ भी अहम :उपायुक्त
उपायुक्त शशि रंजन ने जिले वासियों से कोरोना का टीका आवश्यक रूप से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने में टीका हथियार के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी टीका ले चुके हैं अतः उन्होंने संपूर्ण जिले वासियों से टीका लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना का दूसरा डोज़ लेना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की पहला डोज़। अतः उन्होंने वैसे लोगों जो पहला डोज़ ले चुके हैं,उनसे तय समय सीमा के अंदर दूसरा डोज़ लेने की भी अपील की।