गढ़वा : विधायक सह स्वास्थ्य चिकित्सा के कोविड जिला प्रभारी बंधु तिर्की ने रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे। उस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने सदर अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल, आक्सीजन प्लांट, अस्पताल के ओपीडी, प्रसव कक्ष, भर्ती वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड अस्तपाल में मरीजों के लिए किए गए व्यवस्था का हाल जाना। वहीं अस्पताल के सुविधाओं के बारे में सिविल सर्जन से जानकारी ली। साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिया। विधायक सह सरकार के जिला कोविड प्रभारी बंधु तिर्की के बताया कि जिले के कोरोना मरीजों की स्थिति और कोरोना संक्रमण से निजात हेतू चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति को जानने के लिए दो दिवसीय दौर पर गढ़वा पहुंचे हैं। विधायक ने सदर अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट सहित सदर अस्पताल के अन्य सुविधा के बारे में जानकारी ली है। उसके बाद रंका, रमकंडा, भंडरिया व बड़गड़ प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण के लिए रवाना हो गये। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से जीत हासिल करने के लिए सरकार लगातार लगी हुई है। सरकार टीकाकरण से लेकर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सभी व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है । मौके पर डीडीसी सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार, रंका एसडीओ राजेश लिंडा, डीपीएम प्रवीण सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।