डेहरी ऑन सोन. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता धनंजय कुमार सिंह के साथ पिछले 3 मई को डेहरी मुफ्फसिल थाना के द्वारा अंचलाधिकारी की उपस्थिति में अभद्र व्यवहार मारपीट करने को लेकर अनुमंडल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष रमाकांत दुबे के नेतृत्व में अधिवक्ता गण के द्वारा काला बिल्ला लगाकर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के गेट पर करवाई करने को लेकर रोष प्रदर्शन किया। मौके पर पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिद्वार प्रसाद सिंह, विनोद प्रसाद पाल, कमल सिन्हा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.