डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी डालमियानगर नगर परिषद इलाके की सूरत जल्द बदली बदली दिखेगी। नप कार्यालय में हुई बैठक के दौरान शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने जा रहा है। जिसमें महिलाएं औऱ दिव्यांग निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। इसके अलावा खिलाड़ियों के टैलेंट को निखारने की पहल भी होने जा रही है। जिसके लिए स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके साथ ही व्यापारियों के लिए बाजार मंडी की शुरूआत भी होने जा रही है। जहां पर आसानी से कृषि उत्पाद को बेचा जा सकेगा। नप के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि डेहरी में दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने जा रहा है। इसके साथ ही पूरे शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर पहचान मिले इसके लिए प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम निर्माण के लिए स्थल चयन किया जाएगा। डेहरी नगर परिषद की आम बैठक का आयोजन सोमवार को नगर परिषद सभागार में किया गया. मुख्य पार्षद विशाखा सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक शुरू होने के साथ ही सदस्यों ने बरसात के मौसम को लेकर शहर में हुए जलजमाव का मामला उठाया तथा मुख्य नालों की सफाई कराने तथा जलजमाव की निकासी कराने की मांग किया। इसके साथ है कचरा प्रबंधन नाली का निर्माण कार्य संबंधित कई योजनाओं पर चर्चा किया गया। बैठक में डेहरी विधायक फते बहादूर सिंह, मुख्य पार्षद विशाखा सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, उप मुख्य पार्षद बिंदा देवी, पार्षद संजीत सिंह, चंदन सिंह, ब्रह्मेश्वर नाथ सिन्हा, अंसार अहमद, अनीता देवी, मंजू चौधरी, सोनू चौधरी, निर्मल सिंह सहित अन्य शामिल थे।
राजनीतिक बयानबाजी के बीच विधायक ने कही ये बात
लंबे समय से विधायक और मुख्य पार्षद के बीच राजनीतिक तनातनी चल रही है. इस बीच नप की इस बैठक के दौरान विधायक फते बहादूर सिंह भी पहुंचे थे. उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मुख्य नाला की सफाई सुनिश्चित करना चाहिए. जलजमाव के शहर को मुक्ति मिले इसके लिए भी काम होना चाहिए. उन्होंने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए हाई मास्क लाइट और स्ट्रीट लाइट लगाने का भी प्रस्ताव दिया है. उन्होंने नगर परिषद को एनएच के पुल के नीचे से जोड़ने वाली उपरी पुलों के नीचे लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया. विधायक ने डेहरी-डालमियानगर क्षेत्र के समस्याओं से बैठक के दौरान अवगत कराया. उन्होंने कहा कि डेहरी के नागरिक के तौर वे विकास के लिए पहल कर रहे हैं. इसमें किसी भी तरह का भेदभाव और राजनीति नहीं होनी चाहिए.