डिजिटल टीम, पटना। एलजेपी में टूट की खबर के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने चिराग पासवान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि चिराग ने जैसा किया वैसा फल उन्हे मिल रहा है। मीडियाकर्मियों से पटना में बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि गलत कार्य का नतीजा हमेशा भुगतना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि एलजेपी से बाहर आने वाले सांसद अगर एनडीए में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि एनडीए में दो दल बीजेपी और जेडीयू में लोजपा सांसद शामिल होना चाहेंगे तो किसी को कोई भी आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि चिराग को बिना मेहनत किए पार्टी का कार्यभार मिल गया। जिसके वो काबिल नहीं थे। उन्होंने चिराग को राजनीतिक सलाह भी दी। सिंह ने कहा कि जिसे लंबे समय तक राजनीति करनी है उन्हें ज्यादा तेजी नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा जल्दी सफलता हासिल करने की सोच से नुकसान झेलना पड़ता है। जिसका परिणाम वो झेल रहे हैं।
आपको बता दें कि चिराग पासवान से उनके चाचा और भाई सहित 5 सांसदों ने अलग होने की घोषणा की है। जिसके बाद बिहार की सिय़ासय काफी गर्म है। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाले एलजेपी को काफी निराशा हाथ लगी। उनका एक विधायक फिलहाल जेडीयू में शामिल हो चुका है। चुनाव के दौरान चिराग लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे। माना जाता है कि चिराग के जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के कारण पार्टी का काफी नुकसान हुआ है। चिराग ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मोदी औऱ शाह के अलावा बीजेपी के खिलाफ कभी नहीं बोला। लेकिन सीएम नीतीश पर लगातार निशाना साधते रहे।