हैदरनगर. हैदरनगर व हुसैनाबाद रेलवे गुमटी पर प्रतिदिन जाम लगना नियति बन गया है। जिससे कोई भी इमरजेंसी में लोगों को अस्पताल पहुँचने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हैदरनगर रेलवे गुमटी व जपला रेलवे गुमटी को पार करने में लोगों को घँटों इंतेजार करना विवशता बन गया है। जबकि हैदरनगर रेलवे गुमटी के समीप अंडर पास बनाने की स्वीकृति एक वर्ष पूर्व ही रेलवे विभाग से मिली है। किंतु अब तक अंडर पास नही बनने के कारण लोगों को अस्पताल जाने में भी परेशानी झेलना पड़ रहा है। यही हाल जपला रेलवे क्रोसिंग के समीप की है। जपला में एक अंडर पास बना भी तो उसमें तीन फीट से अधिक पानी रहता है। जिससे किसी भी वाहन को पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जपला रेलवे क्रोसिंग के समीप यह स्थिति प्रतिदिन देखने को मिलती है। एक तरफ रेलवे द्वारा ओवर ब्रीज का निर्माण तो दूसरी तरफ रेलवे गुमटी को बंद कर मालवाहक ट्रेनों को पार करने के लिए एक घँटा से अधिक इंतज़ार करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने कहा कि यही स्थिति रही तो कई मरीज काल के गाल में समा सकते हैं। यह सड़क डेहरी, छतरपुर, जपला मोहमदगंज जाने का मुख्य रास्ता है। जबकि हैदरनगर रेलवे गुमटी को मोहमदगंज जाने के लिए दो जगहों पर पार करना पड़ता है। जिससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना विवशता बन गया है। हैदरनगर रेलवे गुमटी के ठीक उस पार हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अवस्थित है। एक किलोमीटर की दूरी पर हैदरनगर थाना है। अगर हैदरनगर बाजार में किसी तरह की कोई घटना दुर्घटना हो गई तो यहां पर पुलिस प्रशासन को पहुँचना नामुमकिन हो जाता है। हैदरनगर के ग्रामीणों ने रेलवे विभाग के मुगलसराय मंडल को अविलंब अंडर पास का निर्माण कराकर लोगों को सहूलियत देने की बात कही है। अन्यथा बाध्य होकर रेलवे गुमटी के समीप आंदोलनात्मक कार्रवाई करने को ग्रामीण बाध्य होंगे।