हैदरनगर. हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ अनिल कुमार लगातार 20 वर्षों से सेवा देने के बाद पलामू के शिविल सर्जन के रूप में पदभार ग्रहण किया है। इस खुशी में मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिषर में स्वास्थ्य कर्मियों सहित कई समाजसेवियों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी सह पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ टूना सिंह ने डॉ0 अनिल कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि डॉ0 अनिल को सीएस बनने पर हुसैनाबाद अनुमंडल के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में भी लोग जशन मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब पलामू जिला सहित अनुमंडल व प्रखण्ड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों की हालात बदलेगी। जो गरीब गुरुबों के हक के लिए वह वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी डॉ0 अनिल अपने ईमानदारी पूर्वक चिकित्सा के क्षेत्र में हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का नाम जिला में आगे बढ़ाया है। स्वास्थ्य से संबंधित जनसंख्या नियंत्रण पर भी एक अभियान चलाकर उनके कार्यकाल में फैमिली प्लानिंग का आपरेशन सफल किया जाता रहा है। जिसे अनुमंडल वाषी कभी भुला नही सकते हैं।
मौके पर उपस्थित पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों ने भी सीएस अनिल कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया है। पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम ने कहा कि डॉ0 अनिल कुमार जब तक हुसैनाबाद में रहे वे गरीबों का सेवा अपने ड्यूटी कार्यकाल से भी खत्म होने के बाद भी करते रहे। जिसे हुसैनाबाद के गरीब गुरुबा भी उन्हें सीएस बनने पर मुबारकबाद दे रही है। इस मौके पर खुशी का इजहार करते हुए प्रभारी अनुमंडलीय उपाधीक्षक डॉ0 रत्नेश कुमार, डॉ0 पीएन सिंह, डॉ0 विकास कुमार गुप्ता, बीपीएम विभूति कुमार, एकाउंटेंट राजीव कुमार, सकील अहमद, हसन हुसैन, अभिलाषा कुमारी, अलवीना कच्छप, अर्चना कुमारी, सहायक अरुण कुमार मेहता, रंजीत कुमार सहित अनुमंडल के सभी स्वास्थ्यकर्मी खुशी का इजहार कर मिठाई खिलाया।