अकोढ़ीगोला (रोहतास). पिताजी ने हमेशा समाजहित में काम करने और हर वर्ग के सरोकार की चिंता करने की बात कही। अपने जीवनकाल में उन्होंने इसके लिए हमेशा प्रयास किया। उनकी प्रेरणा से ही आज हम अकोढ़ीगोला और डेहरी के लोगों के साथ हर समय खड़े रह पा रहे हैं। उक्त बातें समाजसेवी सोनू सिंह और जिप सदस्य नीतु सिंह ने प्रेम नगर हाईस्कूल के खेल मैदान में हाई मास्क लाइट के उद्घाटन के बाद कही। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के परिवार से समाज का निर्माण होता है। उसी समाज के हर सदस्य के साथ विपरित परिस्थिति में खड़ा होने की सीख अपने पिता स्वर्गीय ललन सिंह से मिली। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी प्रेरणा से इसकी शुरूआत की है। जिससे इलाके के लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इससे खेल मैदान दूधिया रौशनी से दिन और रात जगमग होगी। स्थानीय लोग भी इस पहल से काफी खुश नजर आ रहे हैं। खेल मैदान में हाई मास्ट लाइट लगने से खिलाड़ियों को भी सुविधा होगी। इसके अलावा रात के अंधेरे में लोग वॉक कर सकेंगे। सोलर हाई मास्ट लाइट व तीन एलईडी लाइट लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रेम नगर के खेल मैदान पर लगभग चार लाख की लागत से हाई मास्ट सोलर लाइट व डिहरी के सोन नदी में श्मशान घाट पर दो सोलर लाइट जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह के अपने निजी मद से लगाया गया। इसके अलावा डिहरी स्थित श्मशान घाट पर सोलर लाइट लगवाई गई है। जिससे अंधेरे से निजात मिलेगी। वही प्रेमनगर खेल मैदान पर रात व सुबह में टहलने व व्यायाम सहित दौड़ लगाने वाले युवको को भी अब जगमग रोशनी मिलेगी ।
अकोढीगोला में दूसरी पुण्य तिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवी, पत्रकार और स्थानीय लोग मौजूद थे। इस दौरान गरीबो के बीच वस्त्र , मास्क , साबुन आदि का भी वितरण किया गगा। विदित हो कि समाज सेवी स्व0 इंजीनियर ललन सिंह की प्रथम पुण्य तिथि के मौके पर बाजार वासियो को समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह व जिप सदस्य नीतू सिंह ने सीसीटीवी कैमरा लगवा कर बाजार वासियो को सुरक्षा प्रदान किये थे।