दरिहट। रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के आदेश पर डेहरी नासरीगंज मुख्य सड़क स्थित हुरका मेन रोड़ से दरिहट और डालमियानगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने दरिहट थाने में प्रेसवार्ता के कर जानकारी देते हुए बताया की रोहतास पुलिस ने पूर्ण शराब बंदी लागू कराने के लिए शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है जिसके तहत दिन मंगलवार को डालमियानगर और दरिहट थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की एक बडी खेप बरामद कर एक ट्रक जब्त किया। उन्होंने ने बताया कि दरिहट थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी व डालमियानगर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार के संयुक्त कार्रवाई के क्रम में जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुल 469 कार्टून में 4142 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब से भरी ट्रक नासरीगंज की तरफ से आ रही थी। जिसे दरिहट पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक और ट्रक पर सवार अन्य लोग उतर कर भाग निकले। लेकिन ट्रक को पकड़ लिया गया। ट्रक की तलाशी लेने क्रम ट्रक ऊपर झाड़ू और नीचे नारियल रखा हुआ था जिसके बीच में 469 कार्टुन विदेशी शराब को रख कर शराब कारोबारी ले जा रहे थे।
एसपी आशीष भारती ने कहा कि जल्द फरार चालक और शराब की बड़ी खेप को मंगाने वाले शराब माफियाओं को चिन्हित कर जल्द जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिले में शराब की बिक्री ,भंडारण एवं तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ रोहतास पुलिस पूरी तरह से सख्ती के साथ करवाई व काम कर रही है। प्रेसवार्ता में मौजूद रोहतास एसपी आशीष भारती के साथ, डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-संजय कुमार,डेहरी अंचल पुलिस निरीक्षक-विनायक कुमार,दरिहट थाना अध्यक्ष-राजेश कुमार चौधरी,अकोढ़ीगोला थाना अध्यक्ष-प्रभात कुमार डालमियानगर थाना अध्यक्ष- गौतम कुमार व नासरीगंज थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार के साथ साथ अन्य सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद थे |