डिजिटल टीम, पटना. पटना उच्च न्यायालय एडवोकेट्स एसोसियेशन की पूर्व संयुक्त सचिव एवं बिहार की जानी मानी महिला अधिवक्ता छाया मिश्र ने राज्य के विभिन्न न्यायालयों में प्रेक्टिस करने वाले हजारों वकीलों की नाजुक आर्थिक स्थिति को देखते हुए, राज्य सरकार और बिहार राज्य बार काउंसिल से मदद की अपील की है. उन्होंने विधि मंत्री प्रमोद कुमार को एक पत्र लिखा है. जिसमें निचली अदालतों से लेकर उच्च न्यायालय तक प्रैक्टिस करते वाले वकीलों के लिए पांच सौ करोड़ का आर्थिक सहायता पैकेज स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने पत्र में लिखा है मार्च 2020 से कोरोन के कारण लॉकडाउन के बाद सभी अदालतों में कार्य बंद है,हजारों वकील बेकार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने राज्य के सभी वकीलों के लिए 15000 रुपए प्रति वकील सहायता दी है, इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच ने भी 15000 वकीलों के लिए 58 लाख रुपए की सहायता राशि दी है। बिहार स्टेट बार काउंसिल को भी वकीलों की मदद करनी चाहिए.
बच्चों की शिक्षा और अन्य जरुरतों के लिए मिले ब्याज रहित लोन
छाया मिश्र ने सुझाव दिया है सभी जरूरतमंद वकीलों के लिए ब्याज रहित प्रति वकील पांच लाख रुपए का लोन भी दिया जाए, जिससे ये बच्चो का फीस, कर्जे का ईएमआई और अन्य जरुरत के लिए भुगतान कर सके. उन्होंने कहा कि अभी पिछले डेढ़ साल से भयानक आर्थिक संकट से गुजर रहे है, ऐसी स्थिति में वकीलों को समाज में सम्मान जनक तरीके से रहने के लिए आर्थिक मदद मिले. उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण प्रदेश के 25 प्रतिशत वकीलों ने इस पेशे से दूरी बना ली है. उनके लिए आर्थिक मदद जरूरी है.