कोरोना वैक्सीन का टार्गेट नहीं पूरा होने के कारण हेल्थ विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ी है
विजय कुमार पाठक, नौहट्टा (रोहतास)। कोरोना संकट अभी पूरी तरह टला नहीं है। लेकिन कोरोना वैक्सीन लेने में लोग अभी भी कोताही बरत रहे हैं। अभी भी देश के कई राज्यों में यात्रा के दौरान आरटीपीसीआर रिपोर्ट ले जाना की अनिवार्यता बनी हुई है। बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक के दौरान अधिकारियों ने लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की ठानी। इस दौरान जानकारी दी गई कि अगर आप कोरोना वैक्सीन नहीं लेते हैं तो आपको ट्रेन और प्लेन में यात्रा के लिए रिजर्वेशन नहीं मिलेगा। नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को कोविड के वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसीओ समरेश कुमार ने धर्म गुरूओं और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में फिलहाल कमी आई है। लेकिन इससे बचाव का एकमात्र रास्ता वैक्सीनेशन है। फिलहाल कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं। लेकिन मौत के आंकड़े इस समस्या की भयावहता को बताने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में अबतक ग्यारह हजार लोगों का वैक्सीनेशन हो पाया है। जबकि 29 हजार लोगों का वैक्सीनेशन बाकी है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन नहीं लेने पर लोग ट्रेन और फ्लाइट की यात्रा नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों के रिजर्वेशन पर भी रोक लगा दी गई है। सभी पंचायत प्रतिनिधि शुक्रवार को एक बैठक अपने अपने पंचायत मे कर वैक्सीन के लिए मोटीवेट करें। धर्म गुरूओं से भी मोटीवेट करने के लिए अपील की गयी।
मौके पर उपप्रमुख विनय कुमार, बीडीओ अनुराग आदित्य ,छन्नेलाल, बंटु सिंह, गणेश प्रसाद, विनय कुमार, जयंत कुमार, जयप्रकाश सिंह, बलराम सिंह, नागेंद्र पटेल, देवनंदन महतो,दिनेश प्रसाद, ललीता दीक्षित , मुनीलाल गुप्ता,सनोज राय, श्यामनारायण उरांव, कुलदीप चौधरी रामपुकार साह बजरंगी ठाकुर विनोद यादव रामप्रवेश राम, संजय कुमार दशरथ चेरो आदि थे।
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
नौहट्टा के थाना चौक पर वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया जिसमे बाइक सवारो से दो हजार जुर्माना वसूला गया ।थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वगैर हेलमेट व वगैर लाइसेंस के लोगो से जुर्माना वसूला गया। सौ रूपये मास्क जांच मे जुर्माना वसूला गया ।