दरिहट। रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने अपने काफिला को लेकर दिन गुरुवार को अकोढ़ीगोला प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंची। जिला अधिकारी के काफिला को देखकर प्रखंड अधिकारी व कर्मियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वही जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार प्रखंड कार्यालय पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत करते हुए कोविड 19 पर विशेष निगरानी रखने की आदेश दिया। उन्होंने वरीय प्रखंड पदाधिकारी सह डीसीएलआर स्वेता मिश्रा, बीडीओ कुंदन कुमार, सिओ अंशु कुमार, शिक्षा पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करने कि निर्देश दिया। उन्होंने मौजूद प्रखंड अधिकारी को निर्देश दिया और कहा कि अगर किसी अधिकारी द्वारा कार्य मे किसी तरह कि कोई लपरवाही किया गया और लापरवाही पाया गया तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगा।
उन्होंने प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के बाद काफिला के साथ पीएससी पर पहुंचे और प्रसव के उपचार चल रही महिला मरीज से उपचार मे कोई कमी के बारे मे पुछताछ किया और पीएचसी मे मौजूद इन डोर व आउटडोर दवा व उपस्थित डाक्टर व कर्मियों कि उपस्थित कि जनकारी व जायजा लिया। उनके द्वारा पीएचसी में बनी वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी पी कनौजिया ने भवन कम होने के कारण डाक्टर व कर्मियों को मरीजों कि उपचार करने मे कठिनायो कि सामना करनी पडती है।
मौके पर मौजूद सिविल सर्जन व बीडीओ को बनी पीएचडी भवन के उपर भवन निर्माण करवाने का निर्देश दिया। वहीं पीएचसी पर विधायक फंड से बन रही अर्धनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द उस भवन कि निर्माण कार्य पुरा करवाते हुए पीएचसी को दो तला भवन निर्माण कि राशि उपलब्ध के लिए बीडीओ से पूछताछ किया। पुछताछ के दौरान बीडीओ ने राशि मौजूद होने कि बात बताई। उन्होंने तत्काल भवन निर्माण करवाने कि निर्देश जारी करते हुए उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर व कर्मीयो को मरीज के उपचार मे कोई कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। उन्होंने कोरोना संक्रमण मरीजों कि जनकारी लिया। लेकिन क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण मरीज न होने कि जनकारी चिकित्सा पदाधिकारी पी कनौजिया ने दिया।