डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी नगर परिषद को काराकाट सांसद महाबली सिंह ने एक ऐंबुलेंस देने की घोषणा की है। इस संबंध में मुख्य पार्षद विशाखा सिंह की तरफ से पार्षदों ने एक ज्ञापन शुक्रवार को सांसद को सौंपा। मुख्य पार्षद ने अपने ज्ञापन में कहा कि नगर वासियों को एक लाख 60 हजार की आबादी होने के बावजूद ऐंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। नगर परिषद के इस मांग पर सांसद ने जल्द ही ऐंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मुलाकात करने वालो में वार्ड पार्षद संजीत सिं, सोनू चौधरी सहित अन्य शामिल थे।