डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अवैध खनन व शराब की धरपकड़ को बुधवार को अभियान जारी रहा ।22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 5 अवैध बालू लदे वाहन 27 लीटर देसी महुआ शराब जप्त किया गया । एसपी आशीष भारती के अनुसार तीन वारंट का निष्पादन किया गया ।उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन कराने हेतु व कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने हेतु कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों के आलोक में वाहन चेकिंग के दौरान कुल 220 वाहनों की जांच की गई ।जिसमें यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 33 वाहन से 24500 रुपये जुर्माना वसूले गए। वही मास्क चेकिंग के दौरान 68 व्यक्तियों से 3400 रुपये की राशि वसूल की गई।