डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास पुलिस का पूर्ण शराबबंदी लागू कराने के लिए शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान जारी है. रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि शुक्रवार को बताया कि सासाराम के पास एक डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की गई है. तलाशी के दौरान 4905 लीटर शराब बरामद किया गया. जिसकी गाड़ी का नंबर यूपी 72 टी 1637 है. एसपी ने बताया कि इस काम में संलिप्त एक लाईनर की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी के पास से एक बाईक को बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि विशेष टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. एसपी ने कहा कि आम लोग इस धंधे में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दे सकते हैं. जिसपर त्वरीत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में इस तरह का अवैध धंधा किसी भी तरह से रोहतास पुलिस बर्दाश्त नहीं करने जा रहा है.