संवाददाता, गढ़वा. झामुमो के युवा नेता चंदन पासवान को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने समाज कल्याण विभाग का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। मंत्री श्री ठाकुर ने चंदन को मनोनयन पत्र सौंपा। मंत्री ने कहा कि चंदन की देखरेख में आम लोगों का कार्य अधिकारियों के सहयोग से बेहतर ढंग से निष्पादित होगा। उन्होंने कहा सरकारी योजनाएं धरातल पर उतर सके, इसका लाभ जरूरतमंदों को आसानी पूर्वक मिल सके इसके लिए विभागीय पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि आपस में समन्वय बनाकर बेहतर ढंग से कार्य करेंगे। श्री पासवान के मनोनयन पर कई झामुमो नेताओं ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में विधायक प्रतिनिधि खाद आपूर्ति विभाग आशुतोष पाण्डेय, संजय चौधरी, जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अंजली गुप्ता, हिमांशु मिश्रा, राजा सिंह, अभिषेक धर दुबे आदि का नाम शामिल है। मैके पर चंदन ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे।