दरिहट। अकोढ़ी गोला प्रखंड में काराकाट लोकसभा के लोकप्रिय सांसद महाबली सिंह ने काराकाट संसदीय क्षेत्र डेहरी विधानसभा के अंतर्गत उच्य माध्यमिक+2 विद्यालय प्रेम नगर अकोढ़ी गोला में 1000 लीटर आरो प्लांट का का उद्धघाटन किए। वही महाबली सिंह ने बताया कि आरो प्लांट लगाने का उद्देश्य स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को शुद्ध पानी पीने से स्वास्थ्य ठीक वह तंदुरुस्त रहने के लिए सभी विद्यालयों में आरो प्लांट लगाने की पहल की जा रही है।जिसे स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को शुध्द पानी पीने का सुविधा हो. स्थानीय लोगों ने ऐसे शिक्षण संस्थान में सहर्निय कार्य करने के लिए सांसद महोदय का दिल से आभर प्रगट किया है। क्षेत्र के जनता में सांसद महोदय के प्रति कभी उत्साह देखने को मिला। और आरो प्लांट लगाने से शिक्षक एवं बच्चों में खुशनुमा माहौल बना।
सांसद के साथ मौजूद प्रेम नगर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जदयू अशोक चंद्रवंशी, बीजेपी अकोढ़ी गोला प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण राय, बीडियो कुन्दन कुमार, सीओ अंशु कुमार सिंह, बी ई ओ रामनारायण मेहता, इंद्रदेव कुशवाहा ,राजेंद्र प्रजापति, प्रवीण सिंह, हीरालाल सिंह ,ताराराम, भुनेश्वर चौबे, सुरेंद्र प्रजापति ,हरिराम गुप्ता ,बनारसी कुशवाहा ,अवधेश अहीर ,बृजकेशवर पांडे, मुन्ना चंद्रवंशी, विनोद पाल सहित दर्जनों पार्टी के लोग मौजूद थे।