हैदरनगर: हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र के सड़ेया पंचायत,विलासपुर, बरडंडा व मोकहरकला के गाँव, टोलों में कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों के बीच शिक्षकों ने संपर्क कर जागरूकता अभियान चलाया। कोविड टीकाकरण को लेकर विभिन्न भ्रांतियों को दूर कर शिक्षकों ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्षमोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सम्बंधित पंचायत क्षेत्र के सभी शिक्षक कोविड महामारी के प्रसार रोकने व बचाव को लेकर टीकाकरण सुरक्षा कवच है जिसे ग्रामीणों को टीकाकरण केंद्र पर पहुँच कर लेना जरूरी बताया। बताते चलें कि उपायुक्त -सह-अध्यक्ष आपदा पलामू के आदेशानुसार व प्रखंड विकास पदाधिकारी के निरदर्शानुसार सप्ताहंत सम्बंधित पंचायत सचिवालय केंद्रों में कोविड टीकाकरण जारी है जो 18 जून से 20 जून तक चलेगा।इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की मुहिम में सम्बंधित पंचायत के शिक्षक सत्येंद्र सिंह, विश्वनाथ राम रवि,रविंद्र मेहता,संजय सिंह,अंजनी कुमार,कुलदीप यादव, राजीव कुमार,बरुन सिंह,मशकूर अहमद,संदीप सिंह, इकबाल अहमद, अनूप कुमार सिंह, गीता पांडेय, सब्बा जुनैद, मुसरत प्रवीण, माया कुमारी सहित पंचायत के शिक्षकों ने टीकारण अभियान में ग्रामीणों को जागरूक किया व स्वास्थ्यकर्मियों को सहयोग प्रदान किया।