हैदनरगर. प्रखण्ड के केवाल गांव में कांग्रेस के हुसैनाबाद विधानसभा मीडिया प्रभारी मोजिबुदिन खां उर्फ गुड्डू ने पर्यावरण की रक्षा को लेकर एक दर्जन से अधिक सागवान, गमहार आदि फलदार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है। मोजिबुदिन ने शुक्रवार को जुम्मा के नामाज के बाद पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण किया। उनके साथ युवा नेता लाडले खां, मो0 रेहान, इंसा खां, अमजद अली, सहयोग में जुटे थे। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति एक वृक्ष लगाए तो स्वतः पर्यावरण की रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि आज कोरोना महामारी से शहर से लेकर गांव तक के लोग इस बिमारी से परेशान हैं। कई लोग इस वर्ष महामारी के चपेट में आकर काल कलवित हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण इस महामारी में ऑक्सीजन की घोर कमी का होना है। उन्होंने कहा कि हम ग्राम वाषी पहाड़ व सोन कोयल नदी के तटवर्ती क्षेत्र में बसे हैं। जहाँ की जलस्तर भी और अन्य जगह से काफी नजदीक हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर प्रखण्ड क्षेत्र के तारा गांव निवासी हामिद सिद्धिकी उर्फ दुलारे सिद्धिकी ने 1000 से अधिक वृक्ष लगाकर हैदरनगर प्रखण्ड में मिशाल कायम किया है। जहाँ आज कई परिवार के लोग मजदूरी कर अपना भरण पोषण कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि हर व्यक्ति संकल्प लेकर एक एक पेड़ लगाए। जिससे क्षेत्र के आबू हवा स्वतः बदल जाएगी व पर्यावरण की रक्षा भी होगी।