डालमियानगर संवाददाता. रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र से एक प्रेमी युगल एक महीने से फरार था. शुक्रवार की सुबह दोनों स्थानीय थाने पहुंचे और सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को डेहरी के कोर्ट में प्रस्तुत किया. कोर्ट ने बालिग होने के कारण दोनों को साथ रहने की रजामंदी दे दी. जिसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के घर चली गई. दरअसल, ये मामला न्यू सिंधौली की रहने वाले प्रेमी प्रेमिका का है. इस मामले में लड़की के परिजनों ने एक महीने पहले चार लोगों को खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों सहित इनकी तलाश कर रही थी. प्रेमी प्रेमिका दोनों शुक्रवार की अहले सुबह डालमियानगर थाना पहुंचे. जिसके बाद पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की के पिता ने पटना जिले के भदौर थाना क्षेत्र के चरकही गांव के रहने वाले दर्शन कुमार, बलिराम सिंह, मुद्रिका सिंह, कुंदन सिंह को आरोपी बताया था. पुलिस प्रेमी प्रेमिका सहित आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शु्क्रवार सुबह प्रेमी युगल थाने में पुलिस के समझ सरेंडर कर दिए. पुलिस ने बयान लेने के बाद डेहरी के कोर्ट में दोनों को प्रस्तुत किया. कोर्ट ने बयान लेने के बाद साथ रहने के आदेश दिया है.