डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। कोविड-19 टीकाकरण के लिए मध्य विद्यालय शिवगंज में टीका लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस टीकाकरण अभियान में 18 बरस से ऊपर वाले लोगों ने पूरे उत्साह के साथ टीका लेने का कार्य किया। इसी क्रम में अभियान का निरीक्षण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि हम सभी को इस कार्य में सहयोग करना है और अधिक से अधिक लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करना है टीकाकरण से हम सुरक्षित हो सकते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय टीकाकरण के लिए आए लोगों को यह भी निर्देश दिया कि टीका लेने के बाद भी हमें 2 गज की दूरी मास्क एवं हाथ धुलाई का कार्य सदैव करते रहना है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि आज टीकाकरण अभियान में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों ने सहयोग प्रदान करते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया और टीका दिलवाने में अपनी महती भूमिका को निभाया प्राध्यापक ने बताया कि राष्ट्रहित में तथा राज्य हित में टीकाकरण कराना अनिवार्य है।
टीकाकरण अभियान में विद्यालय के शिक्षक श्री नरेश प्रसाद प्रेमचंद प्रसाद गोपाल जी प्रसाद सुजाता प्रसाद चंचला द्विवेदी मोनू गुप्ता चिंतामणि कुमारी नसरीन आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार राजेंद्र चौधरी, नारायण चौधरी, मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक विनोद सिंह जितेंद्र सिंह आदि ने भी सहयोग प्रदान किया। मौके पर शिक्षक नेता अखिलेश्वर सिंह भी मौजूद थे।