डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी प्रखंड के मौडिहाँ में ‘प्रयास बंगलोर’ और ‘कोवीड रेस्पॉन्स कॉर्डिनेशन कमेटी’ के द्वारा टीकाकरण के अभियान को उत्प्रेरित करने के लिए आसपास के 60 वंचित, असहाय, जरूरतमंद परिवार को राशन किट प्रदान किया गया, जिसमे चावल,चना,मंसूर दाल,आलू,सरसो तेल, नमक,हल्दी मसाला,साबुन व मास्क रिंकी कुमारी शिक्षिका के द्वारा वितरण किया गया. राशन प्राप्त करने वालो को बारिश के मौसम में आने जाने में थोड़ी असुविधा तो हुई,लेकिन उन्हें समझाया गया कि कोराना का कहर थोड़ा कम हुआ है,ख़तम नहीं हुआ हैं,इसलिए आपको सतर्क रहना है,मास्क पहनना है,शारीरिक दूरी रखना है और टीका जरूर लेना है,साबुन से हाथ धोते रहें,सफाई रखें तभी महामारी से मुक्ति मिलेगी. बंदी अधिकार आंदोलन के संतोष उपाध्याय ने कहा कि महामारी में बाहर से आए मजदूरों को भी दिक्कत है, खासकर जो विधवा,विकलांग है,अनाथ है काम नहीं मिल रहा है उनको बहुत खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है,इसलिए ऐसे लोगो को सरकार और समाज दोनों को ध्यान देना होगा। इस मौके पर रजनीश उपाध्याय एडवोकेट,मुखिया सुंतेस्वर पासवान,साक्षी गोपाल आदि लोग उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य रहे ‘प्रयास बंगलोर’ बिहार एवं अन्य प्रदेशों के सामान विचारधारा वाले प्रोफेशनल्स द्वारा संचालित एनजीओ है। ‘प्रयास बंगलोर’ की तरफ से कुमुद शर्मा, अमितेश भारती, सर्वेश उपाध्याय, धर्मा एवं अन्य ने देश विदेश में रह रहे अपने मित्रों के सहयोग से कोविड महामारी से प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आए हैं। इनका लक्ष्य , कोविड से प्रभावित लोगों की मदद के साथ साथ टीकाकरण के लिए अधिक अधिक से लोगों को प्रोत्साहित कर , बिहार को तीसरी लहर से बचाना है।