हैदरनगर: झारखंड बिजली वितरक निगम लिमिटेड के द्वारा बिजली बकाये का एक मुस्त जमा योजना को प्रारम्भ कर दिया गया है। इसकी जानकारी हुसैनाबाद के विधुत सहायक अभियंता सजंय कुमार व कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि यह योजना 16 जून 2021 से 15 सितंबर 2021 तक चलेगा। इस योजना के तहत सभी चालू व बन्द ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को बकाये बिजली बिल के लिए 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार शेष बिजली विपत्र चार बार किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ता चाहे तो इस योजना का लाभ लेने के लिए कनीय अभियंता मोहमदगंज व जपला सहायक विधुत अभियंता जपला के कार्यालय में संपर्क कर अपना बिजली बकाया जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना डीएस1(ए) व डीएस1(बी) उपभोक्ताओं पर ही लागू होगा। उन्होंने कहा कि जपला अवर प्रमंडल के अंतर्गत डीएस1(ए) की कुल संख्या 10442, डीएस1(बी)14830 कुल उपभोक्ताओं की संख्या 25272 है जिसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि सभी बकाये बिल वाले उपभोक्ता इसका लाभ ले, अन्यथा बाध्य होकर विभाग बकाये दारों पर कार्रवाई करने को बाध्य होगी।