हैदरनगर. हैदरनगर प्रखण्ड के पतरिया के डीलर अरविंद कुमार के विरुद्ध सड़ेया पंचायत के लाभुकों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने कहा कि अनुज्ञप्ति संख्या 01/2020 का लाइसेंस धारी अरविंद कुमार ने चार माह का राशन सभी लाभुकों को नही दिया है। ग्रामीण इसकी शिकायत हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, हैदरनगर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार के अलावा सड़ेया पंचायत के मुखिया को भी किया है। ग्रामीणों ने बताया है कि कोरोना महामारी को लेकर बेकारी व बेरोजगारी बढ़ गई है। प्रधानमंत्री योजना के तहत मुफ्त में मिलने वाला खाद्यान्न डीलरों द्वारा नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि एक रुपये दर से मिलने वाला खाद्यान्न भी लाभुकों को चार माह से नही दिया गया है। जो जांच का विषय है।
उपस्थित सैकड़ो की संख्या में लाभुक व लाभुक के परिजन ने पतरिया गांव स्थित डीलर के घर का घेराव कर जमकर हंगामा किया। डीलरों ने अविलंब जांच कर डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर पहुँचे पंचायत के मुखिया व कई वार्ड पार्षदों ने डीलर द्वारा खाद्यान्न लाभुकों को नही देने की पुष्टि की। इधर हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने भी आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
एसडीओ श्री नारायण ने कहा कि गरीबों के हक व अधिकार को लूटने वाक डीलर को कभी बक्सा नही जाएगा। मौके पर पहुंचे हैदरनगर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार जांच के दौरान कई लाभुकों का राशन कार्ड जांच कर राशन नही मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अनुज्ञप्ति संख्या 1/2020 अरबिंद कुमार के खिलाफ स्पस्टीकरण की मांग करते हुए लाभुकों को हर हाल में बकाया चार माह का राशन अविलंब देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्पस्टीकरण के बाद डीलर को सस्पेंड करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।