जागरूकता अभियान का दिखा व्यापक असर,शनिवार को कुल 12,882 लोगों ने किया कोरोना का टीका
मेदिनीनगर. जिले में कोरोना के प्रसार को नियंत्रित रखने एवं जिले को पूरी तरह से कोरोना मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में जिले में टीकाकरण को बढ़ाने हेतु नीति आयोग एवं पीरामल फाउंडेशन से जुड़े वालंटियर का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम तथा जागरूकता के उद्देश्य से पीरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर नीति आयोग ने देश के 112 आकांक्षी जिलों में “सुरक्षित हम.. सुरक्षित तुम” अभियान शुरुआत की हैं।
इसी अभियान के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में पीरामल फाउंडेशन से जुड़े 400 से अधिक वालंटियर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने में जुटे हुएं हैं।नीति आयोग के प्रतिनिधि अंशु कुमार जैसवाल ने बताया कि पीरामल फाउंडेशन अन्य कई नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन के साथ जुड़ कर लोगों में वैक्सीन के प्रति फैली सारी भ्रांतियों को दूर करने में लगे हुए हैं।उन्होंने बताया कि विभिन्न नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन के 400 से अधिक वालंटियर जिले के विभिन्न पंचायतों में लोगों को वैक्सीन लेने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
नीति आयोग एवं पीरामल फाउंडेशन के जागरूकता अभियान का दिखा व्यापक असर
जिले में नीति आयोग एवं पीरामल फाउंडेशन के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का शनिवार को असर भी देखने को मिला जहां पूरे जिले में 12,882 लोगों को वैक्सीनेट किया गया।वहीं वैक्सीनेशन अभियान के नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल ने भी विश्रामपुर,नवा बाजार,उंटारी रोड एवं पांडु प्रखंड पहुंच कर वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करते आये।उन्होंने 45 प्लस के आयु वर्ग के लोगों को विशेषकर टीका लेने की अपील की।