डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवाओं को सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ पोस्टर वायरल करना महंगा पड़ा। एसपी आशीष भारती के आदेश के बाद बिक्रमगंज थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसकी फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि इसमें संलिप्त आरोपी संबंधित थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद आरोपी के बिक्रमगंज के करुणा हॉस्पिटल में छिपे होने की जानकारी मिली थी।
विशेष टीम ने छापेमारी के दौरान बिक्रमगंज के वीआईपी कॉलोनी के रहने वाले नीतीश कुमार और गोसाइ मोहल्ला के रहने वाले रौशन गिरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल किए गए नाइन एमएम के एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर चुकी है।