अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। डेहरी नगर थाने में नए थाना अध्यक्ष के आते ही शहर में मोटरसाइकिल से मटरगश्ती करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। विदित हो कि थाना अध्यक्ष का पदस्थापन मात्र 7 दिन हुए उसमें उन्होंने लगभग वाहन चेकिंग अभियान से 40000 जुर्माना वसूला। विदित हो कि डेहरी नगर थाने में नए थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी अजित प्रताप सिंह ने पुरुष व महिला बल के साथ प्रतिदिन अलग अलग समय में शहर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हैं , साथ ही चार पहिया और मोटरसाइकिल चेकिंग भी करते हैं। शनिवार को भी अलग-अलग जगहों पर नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की गई ।
नगर थाने में नए पदस्थापन के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अजित प्रताप सिंह कि कार्यकाल की सराहना शहर होने लगी हैं, उन्होंने जगह जगह पर पुलिस बल की गश्ती बढ़ाया है व स्वयं भी पैदल गश्ती कर सभी जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करा, शहरवासियों के दिल में एक जगह बनाई है, साथ ही वे प्रतिदिन मिलने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हैं तथा विधि सम्मत कार्रवाई भी करते हैं।