गढ़वा : कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा अनलाक टू लगाया गया है। सरकार का सख्त निर्देश है कि शानिवार की शाम चार बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक पूर्ण रूप से लाकडाउन रहेगा। इस दौरान दवा दुकान को छोड़कर किसी भी तरह की दुकानें नहीं खुलेगी। लेकिन गढ़वा में इसका असर नहीं देखने को मिला। शनिवार की शाम चार बजे के बाद भी विभिन्न तरह की दुकानें खुली रही। शहर के रंका मोड़, मेन रोड, रंका रोड के अलावे विभिन्न जगहों पर चार बजे के बाद भी दुकानें खुली रही। दुकानदार अपने- अपने दुकान में ग्राहक की भीड़ लगाकर समान देने का काम कर रहे थे। दुकानदार को समय से कोई लेना- देना नहीं हैं। इधर लाकडाउन का नियम पालन कराने के लिए रंका मोड पर पुलिस पदाधिकारी व जवान को तैनात किया गया है। चार बजे के बाद दुकान बंद नहीं हुई तो पुलिस पदाधिकारी व जवान विभिन्न दुकान में जाकर दुकान बंद करवाने का काम किया।